| | |

    अपैक्स बेसिक्स की सृष्टि प्रिया जूनियर साइंस की राष्ट्रीय मानक परीक्षा में स्टेट टॉपर बनीं

    Psychographic Society - अपैक्स बेसिक्स की सृष्टि प्रिया जूनियर साइंस की राष्ट्रीय मानक परीक्षा में स्टेट टॉपर बनीं

    होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (HBCSE) के सहयोग से इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर द्वारा आयोजित NSEJS ( जूनियर साइंस में राष्ट्रीय मानक परीक्षा ) विश्व स्तर पर उच्चतर माध्यमिक स्तर की कठिनतम विज्ञानं परीक्षा है , जिसमे सफल होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलिंपियाड के पत्र बनते हैं। अपैक्स बेसिक्स और JVM श्यामली की कक्षा नवमी की छात्रा सृष्टि प्रिया ने NSEJS – 2022 में राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष 1% छात्रों में अपना स्थान सुनिश्चित किया और झारखण्ड की स्टेट टॉपर बनी। पिछले साल 27 नवंबर को देश के चुनिंदा 835 सेंटरों में 21392 प्रतियोगी शामिल हुए थे। सृष्टि प्रिय JVM श्यामली के नवमी की छात्रा है औऱ अपैक्स बेसिक्स 5 ईयर क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी हैं !

    पिछले वर्ष इस परीक्षा में अपैक्स बेसिक्स और डीपीएस रांची के वेद वत्सल स्टेट टॉपर बने थे। इस साल वेद वत्सल ने इंडियन नेशनल बायोलॉजी ओलिंपियाड में परीक्षा देने के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं! पूरे झारखंड से सिर्फ 6 बच्चों ने क्वालीफाई किया है! ये भारत सरकार द्वाराआयोजित ऑफिसियल ओलिंपियाड है है जिसके फाइनल स्टेज में सेलेक्ट हुए बच्चे भारत का प्रतिनिधित्व करते है ! वेद वत्सल डीपीएस रांची के दसवीं है औऱ अपैक्स बेसिक्स 5 ईयर क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी हैं !

    यह जानकारी अपैक्स बेसिक्स के चीफ मेंटर और काउंसलर विकास कुमार औऱ डायरेक्टर नूतन रश्मि ने दिया! उन्हों बताया की आठवीं और नवमी क्लास में यह एक कठिन परीक्षा में से एक है। इसमें झारखण्ड टॉपर बनना एक बरी बात है क्वालीफाई करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

    Psychographic Society - अपैक्स बेसिक्स की सृष्टि प्रिया जूनियर साइंस की राष्ट्रीय मानक परीक्षा में स्टेट टॉपर बनीं

    Vikas Kumar

    अपैक्स बेसिक्स के चीफ मेंटर और काउंसलर

     

    Similar Posts