राष्ट्रीय स्तरीय ‘आर्यभट्ट गणित चैलेंज-2023-24’ प्रतियोगिता में डीएवी हेहल के तीन विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची के तीन विद्यार्थियों ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ‘आर्यभट्ट गणित चैलेंज-2023-24’ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विशेष उपलब्धि अर्जित की है।
बताते चलें कि विद्यालय के अक्षज वर्मा कक्षा नवमीं एवं कक्षा दसवीं के अरण्य पाठक व नैतिक राज ने दो चरणों में आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में पटना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ 100 विद्यार्थियों में अपना स्थान सुरक्षित किया।उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के पहले चरण में देशभर के 5050 सीबीएसई विद्यालयों से पाँच लाख पचास हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें 8590 विद्यार्थी दूसरे चरण हेतु चयनित हुए।दूसरे चरण की परीक्षा के पश्चात प्रत्येक जोन से सर्वश्रेष्ठ100 सफल प्रतिभागियों की सूची जारी की गई।जिसमें डीएवी हेहल के तीन छात्रों ने इस उपलब्धि को हासिल किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री एस० के० मिश्रा जी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अभिभावकों-शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि छात्रों का यह अभूतपूर्व प्रदर्शन समस्त डीएवी हेहल परिवार के लिए अतिशय गर्व का क्षण है