डीएवी सेक्टर-4 के रैंक होल्डर्स को डीआईजी बोकारो ने किया सम्मानित

“प्रतिभा वह दीप है जो अंधेरे में भी रोशनी देता है और डीएवी सेक्टर-4 के होनहार विद्यार्थी उस दीप की लौ हैं। बच्चों की सफलता न सिर्फ उनकी बल्कि उनके माता-पिता, शिक्षकों और समाज की भी जीत है।“
– मुख्य अतिथि डीआईजी श्री सुरेंद्र कुमार झा (आईपीएस) बोकारो के करकमलों द्वारा
आज डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 में कक्षा 10वीं और 12वीं के सीबीएसई बोर्ड में बेहतरीन प्रदर्शन और इतिहास रचने वाले बच्चों को “प्रतिभा सम्मान” समारोह में प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोर्ड परिक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था।
• सभागार को संबोधित करते हुए डीआईजी बोकारो श्री सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि हमारा मानना है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता ने इन बच्चों को सफल बनाया है। यदि विद्यार्थियों में सफलता का जुनून और अटूट लगन की भावना हो तो वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए बड़े से बड़ा त्याग करने को तैयार होते हैं।।हम अच्छी तरह जानते हैं कि इन विद्यार्थियों ने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कितने त्याग किए हैं और कैसे खूबसूरत सपनों को हवा दी है। उन्होंने लगभग 80 बच्चों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।
• इस अवसर पर वाइस चेयरमैन श्री बीएस जायसवाल समेत एलएमसी सदस्य श्री शशिभूषण जी,श्री ब्रह्मदेव जी , चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य श्री सूरज शर्मा, श्रीमती अनुराधा सिंह प्राचार्या डीएवी सेक्टर-6 समेत कई गणमान्य लोग भी सम्मिलित हुए।
• सभा के विशिष्ट अतिथि श्री विकास कुमार (करियर काउंसेलर) ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए नई ऊंचाइयों को छूने की बात कही साथ ही सफलता के लिए आवश्यक मूल मंत्र भी उन्हें दिए।
“मंज़िल उन्हें मिलती है जिनके सपनों में जान होती है ,पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।“ -श्री एस के मिश्रा
• इस अवसर पर प्राचार्य श्री एस के मिश्रा ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की शानदार सफलता पूरे शिक्षण समुदाय और उनके माता-पिता के सामूहिक प्रयासों का परिणाम हैं। आज जब हम उनकी प्रत्येक सफलता का जश्न मना रहे हैं, तो हम उन मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हैं जो उनके भविष्य के सच्चे निर्माता है।बच्चों की इस सफलता के सफर में अभिभावकों की भूमिका भी अत्यंत अहम और श्लाध्य है।माता-पिता ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनके आत्मबल को बढ़ाया है।
कार्यक्रम की शुभारंभ प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि डीआईजी श्री सुरेंद्र कुमार झा को पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं दीप प्रज्वलन तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। ‘भागीरथी तेरी तरफ शिव जी चलें आए’ गीत पर बच्चों ने अद्भुत नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया।
तत्पश्चात कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के बच्चों द्वारा विलिवर गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
डीएवी सेक्टर -4 की कक्षा 12 वीं की अमर ज्योति और शिखा ने विज्ञान (गणित) में 97.6 प्रतिशत अंक लाकर बनीं जिला टॉपर और डीएवी संस्थान को किया गौरवान्वित।
प्रतिभा सम्मान से सम्मानित विद्यार्थियों में-
विज्ञान संकाय—
अमर ज्योति-97.6
शिखा कुमारी- 97.6
गौरव कुमार महतो-95.6
सुहानी रंजन-95
अदिति कश्यप-94.2
कॉमर्स में-
आविष्का सिंह-94
सलेहा परवीन -93.8
हर्ष कुमार-91.8
माही गोयल-91.6
शुभम कुमार-91.6
आर्ट्स में
वेदांत कुमार चौधरी-96.4
मनीषा कुमारी -94.8
ऋतिका राज -91.2
मृत्युंजय कुमार-91
12वीं कक्षा का विषयगत उच्चतम परिणाम इस प्रकार रहा-
रसायन में 100%
अंग्रेजी 99%
गणित 99%
पोल साइंस 99%
हिंदी इलेक्टिव 96%
आईपी 100%
म्यूजिक 100%
पेंटिंग 100%
इकोनॉमिक्स में 99%
एकाउंट्स में 96%
बीएसटी 95%
फिजिकल एजुकेशन-97
सफलता के स्वर्णिम सोपान चढ़ते हुए दसवीं बोर्ड में कई विद्यार्थियों ने उच्चतम प्राप्तांक हासिल किए। सुमेधा महेश्वरी 98.8% के साथ बनी दसवीं बोर्ड में झारखंड की थर्ड स्टेट टॉपर जबकि जिला स्तर पर प्राप्त किया द्वितीय स्थान ।
सुमेधा महेश्वरी 98.8%
आयुष कुमार 98.6%
ध्रुव राज सिंह 98.6%
खुशी कुमारी दत्ता 97.2%
संध्या कुमारी 97.2%
रूपम कुमारी 96%
दीपिका कुमारी 95.4 %
पलक 95.4%
कात्यायनी 95.2%
शिवम लाल 94.4%