CLAT 2025 : एआईआर 34 लाकर डीपीएस रांची की संस्कृति बनी क्लैट 2025 की झारखंड और रांची टॉपर
CLAT 2025 : कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने बीते दिनों देर रात कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया. पहली बार झारखंड के चार विद्यार्थियों ने क्लैट यूजी के रिजल्ट में 99 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किया है. इसमें एक छात्र को 99.36 परसेंटाइल, एक को 99.919 और दो छात्र को 99.909 परसेंटाइल हासिल हुआ है.
डीपीएस, रांची के विद्यार्थियों ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रा संस्कृति पाठक ने ऑल इंडिया रैंक 34 हासिल किया और स्टेट टॉपर बनीं। प्रभव शानू (एआईआर 183), ईश बसु (एआईआर 664), अक्षत जैन (एआईआर 1832), सावनजीत (एआईआर 1932), मयंक राज (एआईआर 6835), सुधिष्णा शर्मा (एआईआर 7147), अर्चिता मीनल भेंगराज (एआईआर 9754) और सृष्टि खत्री (एआईआर 17202), आद्रिका प्रवीण (एआईआर 33279) का भी अच्छा प्रदर्शन रहा। परीक्षा में स्कूल के 20 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। प्राचार्य डॉ आरके झा, ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
एक दिसंबर को हुई थी परीक्षा
क्लैट 2025 की परीक्षा एक दिसंबर को संचालित हुई थी. रांची में प्रवेश परीक्षा के लिए तीन केंद्र – एनयूएसआरएल रांची, डीएवी गांधीनगर और डीएवी निरजा सहाय बनाये गये थे. क्लैट यूजी की दो घंटे की प्रवेश परीक्षा में पांच खंड में 120 प्रश्न पूछे गये थे. जबकि, कंसोर्टियम ने चार प्रश्न को फाइनल आसंर-की जारी करने के बाद हटाया और तीन प्रश्न के आंसर को बदला गया. इससे परीक्षा के 116 प्रश्नों पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया गया. टॉपर छात्र ने सर्वाधिक 103.5 अंक हासिल किया. जबकि, क्लैट पीजी में पूछे गये 120 प्रश्न में से आठ प्रश्न का आंसर फाइनल आंसर-की जारी करने के बाद बदल दिया गया. इससे परीक्षा में शामिल छात्र में से टॉपर को 80 अंक हासिल हुए.
Dear Students & Parents of Std 8 to 12- One Stop solution for career counseling – Vikas Kumar @ Psychographic Society -city center -club Road Ranchi
For more information call – 9570795071/9709534303
For Counselling Program Details – Click
Also Read-
- Vikas Kumar
- Best Career Counselling Centre @ Ranchi
- Best career counsellor of Bihar – Jharkhand – YOUTUBE