| |

    लोयोला स्कूल में 23 अगस्त को विकास कुमार का काउंसलिंग सेशन हुआ

    23 अगस्त को विकास कुमार सर के द्वारा लोयोला कान्वेंट स्कूल में काउंसलिंग सेशन किया गया। इसमें दो सेशन हुए , एक सेशन में Std 11 और 12 का कंबाइंड PCM वालों का दूसरा कंबाइंड सेशन Std 11 और 12 PCB वालों का।

    PCM के बच्चों की काउंसलिंग सेशन में विकास कुमार सर ने उन्हें IIT – NIT कॉलेज के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ने बच्चों को कॉलेजेस में सीट्स , उनके क्लोजिंग रैंक और प्लेसमेंट के जानकारी दी।

     

    PCB के बच्चो को विकास कुमार सर ने आज के समय में MBBS में कितनी सीट्स की बढ़ोतरी हुई है उसके बारे में विस्तार से बताया और झारखण्ड के विभिंन मेडिकल कॉलेज में क्या सीट्स है और उनकी क्या क्लोजिंग रैंक जा रही है उसके बारे में बताया।

    इस साल लोयोला कान्वेंट स्कूल का सीबीएसई 10th एवं 12th बोर्ड मे शानदार रिजल्ट आया है। 10th की सिद्धिमा अग्रवाल 98.6 % लाकर रांची की सेकंड टॉपर रही और वहीँ 12th की आस्था – 98% लाकर कॉमर्स की रांची सिटी जॉइंट टॉपर डीपीएस रांची के निश्चय गोएल के साथ बनी।

    लोयोला स्कूल के डायरेक्टर सत्यप्रकाश सर ने धन्यवाद दिया और कहा की समय समय पर बच्चों के इनफार्मेशन और मोटिवेशन के लिए सेमिनार करते रहेंगे।

     

    Similar Posts