विकास कुमार सर ने गढ़वा में किया करियर काउंसलिंग सेमिनार
दिन गुरुवार को जिला गढ़वा में कौशल मेला – सह – मेगा युवा करियर मार्गदर्शन कार्यशाला तत्वाधान में समूह की किशोरियों तथा युवाओं के साथ कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवक युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मिथलेश ठाकुर मंत्री गवर्नमेंट ऑफ़ झारखण्ड , विकास कुमार करियर काउंसलर । कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
मुख्य अतिथि श्री मिथलेश ठाकुर के द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से सभी युवाओं को भविष्य में उन्नति के मार्ग, शिक्षा का महत्व, विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। करियर काउंसलर विकास कुमार ने युवक और युवतियों को करियर के विभिन्न रास्तों की जानकारी प्रदान की है उन्होने विस्तार पूर्वक इंजीनियरिंग , मेडिकल , लॉ , फैशन की जानकरी दी।