बच्चे को संभालते हुए बनीं Rank 1 टॉपर, शिप्रा पांडेय का शानदार PCS सफर

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की शिप्रा पांडेय (Shipra Pandey) ने यह साबित कर दिया कि शादी और मातृत्व करियर की बाधा नहीं, बल्कि नई प्रेरणा हो सकते हैं। उन्होंने बेटे की जिम्मेदारियों के साथ पढ़ाई का संतुलन बनाते हुए PCS परीक्षा (UP PCS Exam 2025) में DSP सेक्शन में रैंक 1 हासिल किया।
वैज्ञानिक से DSP तक का सफर
शिप्रा ने फिजिक्स में मास्टर्स और नैनोटेक्नोलॉजी में पीएचडी की। उन्हें विदेश में वैज्ञानिक बनने का अवसर भी मिला, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के कारण उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। यही कदम आगे चलकर उनके प्रशासनिक करियर की नई दिशा बना।
संघर्ष और सफलता की मिसाल
बेटे के जन्म के बाद उन्होंने PCS परीक्षा देने का फैसला किया। दो बार असफलता झेलने के बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता पाई और DSP पद पर चयनित हुईं। उनकी मेहनत और हौसला इस बात का सबूत है कि मजबूत इच्छाशक्ति से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।
महिलाओं के लिए प्रेरणा
शिप्रा पांडेय की यह सफलता खासकर उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो मानती हैं कि शादी और मातृत्व के बाद करियर बनाना मुश्किल होता है। शिप्रा का कहना है कि सही सपोर्ट और दृढ़ निश्चय के साथ हर मंजिल पाई जा सकती है।
Dear Students & Parents of Std 8 to 12- One Stop solution for career counseling – Vikas Kumar @ Psychographic Society -city center -club Road Ranchi
For more information call – 9570795071/9709534303
For Counselling Program Details – Click
Also Read-