|

    जाने कब है डीएवी हेहल,राँची का क्लास 11 का एडमिशन टेस्ट

    Psychographic Society - जाने कब है डीएवी हेहल,राँची का क्लास 11 का एडमिशन टेस्ट

    डीएवी हेहल,राँची में कक्षा ग्यारहवीं की प्रवेश परीक्षा 16 और 30 मार्च को

    डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल हेहल,राँची ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 11वीं के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में नामांकन हेतु पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।पंजीयन – प्रपत्र व शुल्क का विवरण विद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट -www.davhehal.in पर उपलब्ध है।आवेदक को पंजीयन प्रपत्र की हार्ड कॉपी विद्यालय के कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा। पंजीयन प्रपत्र के सत्यापन के उपरांत ही प्रवेश-पत्र निर्गत किया जाएगा तथा छात्र प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।

     

     

    सीबीएसई बोर्ड से दसवीं की परीक्षा लिखने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा 16 मार्च,2024 दिन शनिवार तथा आईसीएसई व अन्य बोर्ड से दसवीं की परीक्षा लिखने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा 30 मार्च,2024 दिन शनिवार को विद्यालय में आयोजित की जाएगी।

     

    एस० के० मिश्रा प्राचार्य-सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड ज़ोन-J  ने बताया कि डीएवी संस्था महर्षि दयानंद सरस्वती जी के पद चिन्हों पर अग्रसारित शिक्षण संस्थान है।जिसका उद्देश्य गुणवत्ता पूर्ण विज्ञान व तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने,नैतिक मूल्यों तथा वैदिक चेतना से जागृत करना है।बकौल मिश्रा,सेना में शहीद हुए जवानों के बच्चों व राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को डी०ए०वी० प्रबंधन के नियमानुसार प्रवेश में प्राथमिकता एवं रियायत देने की अनुशंसा करेगा।विस्तृत सूचना विद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

     

    Psychographic Society - जाने कब है डीएवी हेहल,राँची का क्लास 11 का एडमिशन टेस्ट

     

     

     

     

     

    Dear Students & Parents of Std 8 to 12- One Stop solution for career counseling – Vikas Kumar @ Psychographic Society -city center -club Road Ranchi

     

    For more information call – 9570795071/9709534303

    For Counselling Program Details – Click

    1. IIT Rank Counselling

    2. JOSAA -IIT -NIT RANK COUNSELLING

    3. JEE Main Multi State Rank Counselling

     

     

     

    Similar Posts