| | | | |

    नीट परीक्षा में डीएवी हेहल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

    डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची के दो विद्यार्थियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सफलता प्राप्त की है।

    जिसमें आदित्य कुमार मिश्रा ने ऑल इंडिया रैंक 22081 एवं अमर  उरांव ने ऑल इंडिया रैंक 44600 (कैटेगरी रैंक 199)हासिल की है।डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड ज़ोन-बी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्री एम के सिन्हा एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.के. मिश्रा ने सफ़ल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उनके अभिभावकों,शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए बधाइयाँ दीं |

     

     

    जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। एनटीए की ओर से बताया गया कि सफल अभ्यर्थियों में सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के हैं।

    उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

    यूपी के सबसे ज्यादा प्रत्याशी सफल
    सबसे ज्यादा 1.39 लाख अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से सफल हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से 1.31 लाख और राजस्थान से 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

    NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए कुल 11,45,976 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। दोनों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं।

    Similar Posts