| | | | |

    बायोम की राखी बनी नीट झारखण्ड टॉपर , संस्थान ने रिजल्ट के पहले ही जारी की थी तस्वीर

    Psychographic Society - बायोम की राखी बनी नीट झारखण्ड टॉपर , संस्थान ने रिजल्ट के पहले ही जारी की थी तस्वीर

    NEET UG Result 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होते ही झारखंड के बायोम कोचिंग इंस्टिट्यूट और आर्मी पब्लिक स्कूल दीपाटोली रांची की छात्रा राखी कुमारी को बधाईयां मिलने लगी।

    दरअसल, राखी ने कुल 720 में से 705 अंक प्राप्त कर पूरे झारखंड राज्य में पहला तो ऑल इंडिया रैंकिंग 149 प्राप्त किया है। रिजल्ट की जानकारी मिलते ही राखी के शिक्षकों और कोचिंग सेंटर की बधाई मिलने लगी।

    बायोम कोचिंग इंस्टिट्यूट का अन्य महत्वपूर्ण रिजल्ट माहिया माहेश्वरी का रहा है। इन्होने 720 में 691 लेकर AIR 660 प्राप्त किया है। माहिया माहेश्वरी डीपीएस रांची की छात्रा है।
    Psychographic Society - बायोम की राखी बनी नीट झारखण्ड टॉपर , संस्थान ने रिजल्ट के पहले ही जारी की थी तस्वीर
    Psychographic Society - बायोम की राखी बनी नीट झारखण्ड टॉपर , संस्थान ने रिजल्ट के पहले ही जारी की थी तस्वीर

    क्या कहती हैं टॉपर राखी

    राखी ने विशेष बातचीत के क्रम में कहा कि उन्हें स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि वह स्टेट टॉपर बनी हैं। राखी ने बताया कि नीट परीक्षा की तैयारी दसवीं के बाद से ही शुरू कर दी थी।

    पूरी तरह से फोकस्ड थीं कि हर हाल में नीट की परीक्षा में अच्छा करना है, लेकिन स्टेट टॉपर बनने के बाद खुशी और बढ़ गई है। बता दें कि राखी ने दसवीं में 90 प्रतिशत जबकि 12वीं में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

    Psychographic Society - बायोम की राखी बनी नीट झारखण्ड टॉपर , संस्थान ने रिजल्ट के पहले ही जारी की थी तस्वीर

    उन्होंने बताया कि नीट की तैयारी में माता पिता, स्कूल के शिक्षक व कोचिंग क्लासेस का भरपूर साथ मिला। कोचिंग में डाउट क्लास और टेक्स्ट सीरीज से अंत समय में काफी मदद मिली।

    हमें सिर्फ पास होने के मकसद से नहीं बल्कि रैंक हासिल करने के इरादे से परीक्षा में शामिल होना चाहिए। इसके बाद मंजिल आसान हो जाती है।

    एम्स जाने की है तैयारी

    राखी ने बताया कि पूरी उम्मीद है कि एम्स दिल्ली में नामांकन हो जाएगा। पिछले वर्ष का भी कट-ऑफ इतना ही था तो अबकी बार भी शायद वही हो। राखी ने कहा कि अब तो अब काउंसिलिंग के इंतजार है।

    वहीं दूसरी ओर राखी को मिली सफलता पर उनके प्रिंसिपल अभय कुमार सिंह में उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राखी ने स्कूल और अपने माता पिता का नाम रौशन किया है।

    वहीं पिता बिनोद कुमार आर्मी से रिटायर्ड हैं और माता आरती देवी हाउस वाइफ हैं। दोनों अपनी बिटिया की सफलता से काफी खुश हैं।

     

    बायोम कोचिंग के प्रबंधक पंकज सिंह जी ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी साथ ही साथ आनेवाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनायें दी | उन्होंने कहा रैंकर्स बैच एक अत्यंत सफल प्रयाश  है बायोम  का.

    Psychographic Society - बायोम की राखी बनी नीट झारखण्ड टॉपर , संस्थान ने रिजल्ट के पहले ही जारी की थी तस्वीर

    तमिलनाडु के प्रबंजन जे ने लहराया परचम

    जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। एनटीए की ओर से बताया गया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं।

    उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

    Similar Posts