डीपीएस बोकारो के अनुराग को यूपीएससी इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा में भारत में पहला स्थान
बोकारो। डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो की गरिमा एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर चमकी है। विद्यालय का छात्र रहे अनुराग गौतम ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) परीक्षा 2024 में पूरे भारतवर्ष में पहला स्थान प्राप्त कर न केवल विद्यालय और बोकारो इस्पात नगर, बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ाया है। विद्यालय में 2012 बैच के भूतपूर्व छात्र अनुराग गौतम को रैंक- 1 मिलने से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अनुराग को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों की उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक और नया अध्याय है। यह विद्यार्थियों की उत्कृष्ट बुनियाद तैयार करने की दिशा में विद्यालय की प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने अनुराग की इस शीर्षतम कामयाबी को अन्य सभी छात्र-छात्राओं के प्रेरणा का महत्वपूर्ण स्रोत भी बताया।
गौरतलब है कि यूपीएससी द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2024 के लिए 21 जून से 23 जून, 2024 तक परीक्षा आयोजित की गई थी। आईईएस पर्सनालिटी टेस्ट 2 से 5 दिसंबर तक आयोजित किया गया था, जबकि आईएसएस पीटी 3 से 6 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था। परीक्षा के सभी चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनुराग ने (यूपीएससी रोल नंबर 0670060) ने देशभर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी अनुपम कुमार और गृहिणी कुमारी संगीता के होनहार पुत्र अनुराग ने वर्ष 2011 में कक्षा 11वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) को चयनित किया था। इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से अर्थशास्त्र में एमएससी की पढ़ाई पूरी की। उन्हें बचपन से ही यूपीएससी परीक्षाओं में सफलता पाने की इच्छा थी। दो भाई-बहन में बड़े अनुराग डीपीएस बोकारो में पढ़ाई के साथ-साथ सह-शैक्षिक गतिविधियों में भी आगे रहा करते थे। वह गिटार और तबला भी बजाया करते थे तथा आज भी उनका संगीत से लगाव बरकरार है।
विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल, प्राचार्य डॉ. गंगवार ने दी बधाई