सीबीएससी के पटना जोन के रीजनल ऑफिसर ने डीपीएस में 10 बोर्ड के टॉपर प्रसून को किये सम्मानित !
अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल के सुपुत्र प्रसून को जिलेवासियों से मिल रही हैं बधाइयाँ !
डीपीएस रांची के विवेकानंद ऑडोटोरियम में सीबीएससी के 10वीं बोर्ड के 90 प्रतिशत से अधिक हासिल करने वालें 144 बच्चोँ को एक समारोह आयोजित कर पेरेंट्स एवं बच्चों के बीच सम्मानित किया गया !इस मौके पर पटना जोन के सीबीएससी के रीजनल ऑफिसर अरविन्द कुमार मिश्रा उपस्थित होकर प्रतिभाओं को सम्मानित किये !सर्वाधिक अंक प्लाने वाले प्रसून प्रवर सहित सभी प्रतिभाओं को सीबीएससी के क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं प्राचार्य राम सिंह ने सम्मानित किया !98.6 प्रतिशत प्राप्त कर प्रसून प्रवर टॉपर रहे वहीँ 98.4 प्रतिशत हासिल कर पवनी कुमार सेकण्ड टॉपर रहीं !
टॉपर प्रसून प्रवर के पिता उदय कुमार सिंह औरंगाबाद बिहार में प्राचार्य हैं वहीँ माता किरण सिंह गृहणी हैँ !
माता किरण सिंह ने बेटे की उपलब्धि पर प्रसनत्ता प्रकट करते हुए बतायीं कि प्रसून डीपीएस रांची में प्रेप से ही पढ़ रहे हैं और निरंतर हाईएस्ट एचीवर हैं !पढाई के प्रति बहुत ईमानदार है और रट्टे मारने के बिलकुल पक्षधर नही रहा है !मौलिक समझ विकसित करना ही उसका उद्देश्य रहता है !पिता उदय कुमार सिंह ने डीपीएस के प्राचार्य राम सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है एवं विद्यालय पूर्वी भारत में लगातार अच्छे परिणाम देने वाला केंद्र के रूप में उभरा है !