| |

    जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 12 सितम्बर से

    Psychographic Society - जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 12 सितम्बर से

    जोसा काउन्सलिंग 2015 से हुई जिसमे पहली बार आई आई टी , एन आई टी , जी एफ टी आई की जॉइंट काउंसलिंग हुई |

    संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारत के अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए परामर्श कार्यक्रम जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार, जोसा काउंसलिंग 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होगी, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- josaa.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस 2022 का रिजल्ट 11 सितंबर को जारी किया जाएगा।

    सफल लॉगिन के बाद, उम्मीदवार स्वचालित रूप से JoSAA 2022 डेटाबेस पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। पंजीकरण पूरा करने से पहले उम्मीदवारों को सभी विवरणों को क्रॉस-चेक करना आवश्यक है। शेड्यूल के अनुसार, जोसा 2022 राउंड वन काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर को समाप्त होगी, सीट आवंटन परिणाम 23 सितंबर को जारी किया जाएगा।

    राउंड 2 सीट आवंटन प्रक्रिया 28 सितंबर से 2 अक्टूबर, राउंड 3 3 से 7 अक्टूबर, राउंड 4 8 से 11 अक्टूबर, राउंड 5- 12 से 15 अक्टूबर, राउंड 6- 16 से 17 अक्टूबर तक होगी।

    2021 में जोसा काउंसलिंग के माध्यम से IIT में निम्न सीट थी

    Si. No.Name Of IITsTotal Seats 2021
    1IIT Bombay1360
    2IIT Delhi1209
    3IIT Madras1133
    4IIT Kanpur1210
    5IIT Kharagpur1869
    6IIT Roorkee1353
    7IIT Haderabad470
    8IIT Guwahati922
    9IIT BHU Varanasi1589
    10IIT Indore360
    11IIT Gandhinagar250
    12IIT Roper370
    13IIT Bhubaneswar475
    14IIT Patna547
    15IIT Mandi329
    16IIT Jodhpur490
    17IIT Dhanbad ISM1125
    18IIT Tirupati237
    19IIT Goa157
    20IIT Palakkad169
    21IIT Dharwad185
    22IIT Jammu240
    23IIT Bhilai183
    Total16232

    जोसा काउंसलिंग के लिए क्या है जरूरी
    1. सबसे पहले जरूरी डाक्यूमेंट्स तैयार रखना
    2. जेईई एडवांस्ड के एक्सपेक्टेड AIR 100 से AIR 1000 वालों को सही तरीके से समझना कि उनके लिए ब्रांड जरूरी या ब्रांच – गूगल आधारित ज्ञान , दुसरे का अनुभव और अपना अनुमान सारी मेहनत पर पानी फेर सकता है – रांची में इस कैटेगरी में 10 बच्चे हर साल रहते हैं
    3. जेईई एडवांस्ड एक्सपेक्टेड रैंक AIR 1000 से AIR 3000 बहुत बड़ी कठिनाई में रहते हैं क्योंकि क्लोजिंग रैंक देखने के बाद उन्हें लगता है कुछ भी काम का नहीं पर इसी में उन्हें रास्ता सोच समझ कर तथ्य आधारित जानकारी ले कर करने की जरुरत है – इनके पास 10 आई आई टी में 50 से ज्याद ऑप्शन होते है

    4. JEE एडवांस्ड एक्सपेक्टेड रैंक AIR 5000 से AIR 10000 के लिए चुनौती ये है टॉप 10 आई आई टी में कुछ भी ले लें या नए वाले में थोड़ा बेहतर या फिर बिट्स पिलानी या NIT में JEE Main में अच्छा रैंक हुआ तो ले लें ! इनके आस 23 आई आई टी में 100 से ज्यादा ब्रांच के ऑप्शन होते हैं जिसे समझना जरूरी

    5. क्लोजिंग रैंक को जानना जरूरी पर क्लोजिंग रैंक एक मात्र क्राइटेरिया नहीं होता

    6. कॉलेज की रैंकिंग ,प्लासेंट और कॉलेज कल्चर जानना जरूरी – NIRF रैंकिंग को आँख मूँद कर नहीं माना जा सकता क्योंकि एक ही रैंकिंग में आई आई टी -NIT – और टॉप प्राइवेट कॉलेज को नहीं किया जा सकता

    7. चॉइस फिलिंग की पूरी प्रक्रिया जानना जरूरी और एक महीने में किस दिन कैसे समय देना है ये समझना जरूरी

    8. जनरल केटेगरी और OBC-EWS-SC और ST केटेगरी के हर राउंड के क्लोजिंग रैंक के पैटर्न में अंतर होता है इसकी बारीकी को समझना जरूरी

    9. चॉइस फिलिंग में लास्ट राउंड के क्लोजिंग रैंक के अलावा फर्स्ट राउंड के क्लोजिंग रैंक का विशेष महत्व होता है

    10. जोसा काउंसलिंग के बाद vacant सीट राउंड में सीट मिलने की सम्भावना रहती है जिसको समझना होगा

    सबसे बड़ी बात बच्चे बहुत ओवर कॉंफिडेंट होते हैं पेरेंट्स को इसमें आगे बढ़ कर समझना होगी – थोड़ी सी चूक या ओवर कॉन्फिडेंस कई बार अच्छे रैंक के बावजूद अच्छे कॉलेज और ब्रांच तक नहीं पंहुचा पाती है

    JOSAA 2021 में जानिये कितनी सीट थी

    IIT- 16232
    NIT- 23997
    IIIT- 6146
    GFTIs- 6078

    Total 52453

    कंप्यूटर साइंस में लास्ट क्लोजिंग रैंक

    किसी भी IIT में : JEE Adv AIR 5644

    किसी भी NIT में : JEE Main AIR 31967

    किसी भी ट्रिपल IT में : JEE Main 45842

    GFTI -BIT मेसरा में : JEE Main AIR 17012

     

    ये जनरल केटेगरी का क्लोजिंग रैंक है अन्य केटेगरी में में डी गुना से 6 गुना अलग आग कॉलेज में जाता.

     

    Psychographic Society - जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 12 सितम्बर से

    Similar Posts