सीवी रमन टैलेंट सर्च एग्जाम में सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज के वैभव दूसरे स्थान पर
सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज मुंगेर के सभागार में Science Olympiad Foundation के द्वारा आयोजित होने IMO के 2nd लेवल में 59/60 अंक प्राप्त कर Zonal Rank 6 लाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार सिंह ने विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों के समक्ष वैभव पंकज को CERTIFICATE OF ZONAL EXCELLENCE के साथ ही ₹500 का गिफ्ट वाउचर भी प्रदान किया और कहा कि आपने विद्यालय का मान बढ़ाया है।
विद्यालय के 4 अन्य विद्यार्थियों को भी मंच से सम्मानित किया गया।
Vaibhav ranks second in CV Raman talent search exam
विदित हो कि सत्र 2022-23 में ही वैभव ने
UIMO में state rank 4
NSTSE में state rank 7 हासिल किया है।
वैभव पंकज के पिता श्री पंकज रंजन जनता उच्च विद्यालय तौफिर दियारा मुंगेर में संप्रति शिक्षक और उनकी माता सुजाता कुमारी कुशल गृहिणी हैं।
माता सुजाता कुमारी ने बेटे की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा मेरा बेटा पढ़ाई के प्रति ईमानदार और गंभीर है साथ ही मौलिक समझ विकसित करते हुए ही उच्च योग्यता धारण करना चाहता है ।
सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने उसकी प्रतिभा को तराशा लेकिन अपेक्स बेसिक्स के श्री विकास कुमार के दूरदर्शी नीति एवं लौह अनुशासन के तहत इसकी प्रतिभा को गति मिली है। अपैक्स बेसिक्स रांची की पूरी टीम का भी आभार व्यक्त किया।
पिता पंकज रंजन ने भी उनके पुत्र से जुड़े शिक्षकों, उसके मित्रों, एवं परिवार के सभी सदस्यों का आभार जताया।
संस्कारो के साथ देश की सेवा करते हुए समाज को एक नई ऊंचाई पर ले जाए यह उनके अपने पुत्र से अपेक्षा है