बोकारो में भी खेला होबे: इंजीनियरिंग की तैयारी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी?
पटना और रांची के बाद अब बोकारो सेंटर भी बंदी के कगार पर, अधर में विद्यार्थियों की पढ़ाई बोकारो : आईआईटी जेईई सहित इंजीनियरिंग की अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने वाला कोचिंग इंस्टीट्यूट ‘फिट्जी’ अब शायद फिट नहीं रहा। आकाशीय गिद्ध-दृष्टि और संभवत: प्रबंधन की लचर स्थिति के कारण इसकी फिटनेस खतरे में…