जेईई की तैयारी के लिए रांची के आकाश इनविक्टस कैंपस का उद्घाटन हुआ
रांची। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी को एक नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने रांची के हरमू स्थित सिटी मॉल में ‘आकाश इनविक्टस कैंपस’ का भव्य शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह का नेतृत्व आकाश के एमडी और सीईओ श्री दीपक मेहरोत्रा ने किया। आकाश इनविक्टस एक उच्च-स्तरीय, व्यक्तिगत, एआई-आधारित…