जेवीएम श्यामली की शुभांगी नीट 2023 में एआईआर 467 लाकर स्कूल टॉपर बनीं
NEET UG Result 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। JVM श्यामली की शुभांगी ने कुल 720 में से 695 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंकिंग 467 प्राप्त किया है। रिजल्ट की जानकारी मिलते ही शुभांगी के स्कूल शिक्षकों और परिवार बधाई मिलने लगी।
प्राचार्य समरजीत जाना ने सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। कहा कि हमारे छात्र योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में केवल प्रयास, फिर से प्रयास और तब तक प्रयास करते हैं जब तक जीत न हासिल हो जाए। यही जेवीएम, श्यामली की सफलता के बढ़ते कदम का मूलमंत्र है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सफलता छोटी-छोटी कोशिशों का जोड़ है जो लक्ष्य निर्धारित कर, आलस्य और प्रमाद से दूर रहकर, एकाग्रता और सकारात्मक बनकर रहने से आती है। उन्होंने प्रसनन्ता व्यक्त करते हुए सभी सफल छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी। अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि विद्यालय अपनी गुणवत्तापूर्ण मूल्यात्मक शिक्षण एवं कुशल व अनुभवी शिक्षक के निर्देशन में नए कीर्तिमान बनाता रहेगा।