चिन्मय विद्यालय के विद्यार्थियों का 12वीं एवं 10वीं में शानदार प्रदर्शन
10वी में मिशिता सिंह 98.2 प्रतिशत
116 छात्रों को 90 प्रतिशत एवं 218 छात्रों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक
12वीं में खुशी 97 प्रतिशत (आर्ट), सपना कुमारी 96.8 प्रतिशत (कॉमर्स) , आयुष राय 96.4 प्रतिशत (साइंस)
126 छात्रों को 90 प्रतिशत एवं 244 छात्रों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त
सीबीएसई 12वीं का परिणाम चिन्मय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शानदार सफलता प्राप्त की है । 12वीं की परीक्षा में आर्ट संकाय में खुशी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कॉमर्स में सपना कुमारी ने 96.8 प्रतिशत एवं साइंस में आयुष राय ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोपरि रहे। विद्यालय की 126 से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया ।
बारहवी के टाॅप 5
आर्ट:
खुशी 97 प्रतिशत,स्नेहा कुमारी 96.8 प्रतिशत,रजत ऋतिक 96.2 प्रतिशत,खुशी 95.2 प्रतिशत,अवंतिका सिंह 94.4 प्रतिशत
कॉमर्स:
सपना कुमारी 96.8 प्रतिशत,अवंतिका कुमारी 96.2 प्रतिशत
हर्षित जैन 95.6 प्रतिशत,लक्ष्य अग्रवाल 95.4 प्रतिशत,शांभवी सिंह 95.4 पं्रतिशत,अंशिका अंजू 95.6 प्रतिशत
साइंस:
आयुष राय 96.4 प्रतिशत,वैष्णवी 96 प्रतिशत,देव मंगल 95.6 प्रतिशत,आई उसे 95.4 प्रतिशत,जिज्ञासा तिवारी 95.4 प्रतिशत,अनुष्का आनंद 95 प्रतिशत
दशवी का टाॅप टेन
मिशिता सिंह 98.2 प्रतिशत,दृष्टि करमाकर 97.8,अमन राज अमन 97.6,अभिषेक कुमार 97.4,प्रतीक कुमार 97.4,प्राची सुमन 97.2,के सूर्य 97,ईशान सिंह 97,हर्ष राज 97,अनिकेत राज मंडल 97,ऋषिका बोरद 96.8,करुण्या प्रिया 96.8,तनुष्का कुमारी 96.6,अनीश कुमार 96.6,कृष्ण कुमार 96.4,सौरव कुमार 96.4,वैष्णवी वर्मा 96.4,अंजली सोनी 96,अमन आर्दश 96,विश्वजीत कुमार माहथा 96,दिव्यांशु शेखर 96,रिया 96, अक्श सिंह 96
दशवी में संस्कृत में दृष्टि करमाकर , अमन राज अमन , अभिषेक कुमार , प्राची सुमन , के सुर्या , ईशान सिंह , हर्ष राज , श्लोक ईशान, अनिकेत राज मंडल , तनुष्का कुमारी , अनीष कुमार , सौरभ कुमार , अमन आदर्श , रिया , आर्यन सिंह, जयंत कुमार , आर्यन, शांभवी , भव्या सिंहा , शोभराज , आदया सिंह , समुदिता कुमारी , उत्कर्ष रंजन , अगस्त कुमार सिंह , आर्यन कश्यप , सुरभि कुमारी, रित्विक कुमार, विनीताप्रभा, त्रिनंदन देव सिंह
आईटी में मिशिता सिंह एवं दृष्टि करमाकर
विज्ञान में मिशिता सिंह , प्रतीक कुमार , शशांक सिंह एवं अंकित
सारंगी को पूरे 100 में 100 अंक प्राप्त हुए हैं
बारहवी में पांच विषय में 100 प्रतिशत अंक
विद्यालय के आयुष राय एवं शुभम आनंद को केमिस्ट्री में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ । वही सपना कुमारी ने एकाउंटस एंव बिजनेस स्टडी में 100 अंक प्राप्त किया । वही स्नेह कुमारी ने इतिहास में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं बोकारो जिला का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुखद आनंद परिणाम है। यह छात्रों की कड़ी मेहनत , माता-पिता के संस्कार, विद्यालय के सभी शिक्षकों के सही मार्गदर्शन एवं विद्यालय प्रबंधन के कुशल निर्देशन के कारण संभव हुआ है । मैं सभी उत्तीर्ण छात्रों , उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को ढेरो बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने सफल छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह क्षण खुशी का है । बच्चों ने विद्यालय के गरिमा को बनाए रखा है और निश्चय ही यह भविष्य में अपने प्रदर्शन एवं संस्कार से समाज देश की तरक्की में अहम भूमिका निभाएंगे । , बिश्वरूप मुखोपाध्याय अध्यक्ष चिन्मय विद्यालय ने सभी को आर्शिवाद एवं शुभकामना दी |
विद्यालय के प्रदर्शन पर शुभकामनाए देते हुए परम पूज्य स्वामिनी समयुक्तानंद सरस्वती आचार्या चिन्मय मिशन बोकारो, महेश त्रिपाठी सचिव चिन्मय विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा , उप प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार वरीय शिक्षकों में सुधा वाला, हरिहर पांडे , विभाष चंद्र प्रसाद , एस एन झा , अमरेंद्र उपाध्याय, संजीव सिंह गोपालचंद्र मुंशी , देव ज्योति बाराल , विकाश परिधारिया , कृष्णापद गोराई , अंजु , रण विजय ओझा ,सहित शिक्षक सभी शिक्षक गण उपस्थित थे