| |

    सीबीएसई साइंस चैलेंज एग्जाम में डीपीएस गया के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

    Psychographic Society - सीबीएसई साइंस चैलेंज एग्जाम में डीपीएस गया के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

    सीबीएसई साइंस चैलेंज एग्जाम में डीपीएस गया के बच्चों का शानदार प्रदर्शन , Std 8 , Std 9 और Std 10 तीनो केटेगरी में डीपीएस गया के बच्चे सेलेक्ट हुए हैं। यह जानकारी डीपीएस गया के प्रिंसिपल श्री एस. के. मिश्रा सर ने दिया , उन्होंने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी है |

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षाओं से पहले ही छात्र-छात्राओं की तैयारी जांचने और उन्हें विज्ञान विषय के प्रति जागरूक करने के लिए साइंस चैलेंज कंपटीशन आयोजित करती है। बोर्ड इस चुनौती को “शिक्षार्थियों के बीच जिज्ञासा, सवाल-जवाब और उच्च स्तरीय सोच पैदा करने की पहल के रूप में” बच्चों की उम्र के ऐसे पड़ाव पर आयोजित कर रहा है, जहां उनके लिए दुनिया को समझने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी बेहद महत्वपूर्ण फैक्टर हैं।

     

    यह भी पढ़ें – CBSE Science Challenge Registration and Result 2023-2024-2025

     

     

    Psychographic Society - सीबीएसई साइंस चैलेंज एग्जाम में डीपीएस गया के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

     

    सीबीएसई साइंस चैलेंज एग्जाम में std 8 से कुल 4 बच्चो का सिलेक्शन हुआ है जिसमे डीपीएस गया के आकर्ष कुमार चयनित हुए हैं। Std 9 में कुल 6 बच्चे चयनित हुए हैं जिसमे डीपीएस गया के रूद्र प्रताप सत्यम चयनित हुए हैं , वही std 10 में कुल 4 बच्चे चयनित हुए हैं जिसमे डीपीएस गया के अभिनव आनंद चयनित हुए हैं .

    डीपीएस गया के प्रो वाईस चांसलर श्री संजीव कुमार सर ने सभी चयनित बच्चो को बधाई दी है तथा उन्होंने बताया की उनका फोकस रहा है बच्चे स्कूल एग्जाम के साथ साथ देश के सभी प्रतिष्ठित कॉम्पिटेटिव एग्जाम में अव्वल आये।

    Psychographic Society - सीबीएसई साइंस चैलेंज एग्जाम में डीपीएस गया के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

     

     

     

     

    Similar Posts