डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल में अजय पोहनकर की शानदार प्रस्तुति
डीएवी कपिल देव में आज स्पिक मैके संस्था की ओर से प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक अजय पोहनकर जी ने शानदार शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया ।उन्होंने राग अहीर भैरव में,’अलबेला सजन आयो रे अलबेला’ की प्रस्तुति की।बाद में उन्होंने बहुत सारे बच्चों को मंच पर बुलाकर बिठाया और शास्त्रीय संगीत की बारीकियां समझायीं।श्री पोहनकर ने राग अहीर भैरव को विलंबित तथा मध्यम लय में गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। बाद में उन्होंने एक भजन भी गाया जिसमें बच्चों ने भी भाग लिया।
डीएवी झारखंड जोन बी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी और विद्यालय के प्राचार्य श्री एमके सिन्हा ने इस अवसर पर आयोजक स्पिक मैके संस्था तथा कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर स्पिक मैके संस्था के राजीव रंजन, शास्त्रीय गायक अजय पोहनकर, तबला वादक मिथिलेश कुमार झा,सारंगी वादक अलारक्खा कलावंत , झारखंड साइकोग्राफिक सोसाइटी के विकास कुमार,सीएस ठाकुर ,अरुण कुमार मंडल समेत वर्ग आठ और नौ के बच्चे मौजूद थे। सभा का संचालन प्रेम जीत सारंगी ने किया।
आलोक इंद्र गुरु
प्रेस प्रभारी,
डीएवी कपिल देव पब्लिक स्कूल कडरू रांची