आल इंडिया काउंसलिंग के राउंड 1 में 2,49,584 रैंक पे भी AIIMS Delhi मिला , Foreign कोटा से
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2023 में काउंसलिंग के लिए प्रथम राउंड के लिए आल इंडिया कोटे की फाइनल सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया। एम्स ,जिपमेर एवं सेन्ट्रल यूनिवर्सिटीज तथा ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग एक कॉमन पोर्टल (एमसीसी) पर संपन्न हुई। काउंसलिंग का दूसरा राउंड 07 अगस्त से 15 अगस्त 2023 के मध्य शुरु होगा।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट विकास कुमार सर ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 19396 , ओबीसी कैटेगरी में 19977, एससी में 100013, एसटी में 141071 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 21591 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार कॉमन काउंसलिंग में शामिल एम्स दिल्ली में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 57, ईडब्ल्यूएस 223, ओबीसी 255, एससी 989 एवं एसटी कैटेगिरी में 1624 क्लोजिंग रैंक रही। जबकि अन्य एम्स में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 4377, ईडब्ल्यूएस 6549, ओबीसी 5254, एससी 40087 एवं एसटी कैटेगरी में 67906 क्लोजिंग रैंक रही।
विकास कुमार सर ने बताया कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) सम्बद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 858, ईडब्ल्यूएस 1712, ओबीसी 1665, एससी 15831 एवं एसटी कैटेगरी में 24346 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 3304 तथा आंतरिक कोटे के अभ्यर्थी की 12951 क्लोजिंग रैंक रही।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध मेडिकल कॉलेजों की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 5042, ईडब्ल्यूएस 12467, ओबीसी 13091, एससी 71328 एवं एसटी कैटेगिरी में 180958 क्लोजिंग रैंक रही। इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी जिसमें वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज तथ अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली शामिल है, के आंतरिक कोटे में आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 2163, ईडब्ल्यूएस 6744, ओबीसी 8591, एससी 57227 एवं एसटी कैटेगरी में 174849 क्लोजिंग रैंक रही।
इसी प्रकार जिपमेर पुदुचेरी के अखिल भारतीय कोटे में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 2770, ईडब्ल्यूएस 5707, ओबीसी 3912, एससी 29840 एवं एसटी कैटेगरी में 47860 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 33546, ईडब्ल्यूएस 41532, ओबीसी 36349, एससी 139799 एवं एसटी कैटेगरी में 183122 क्लोजिंग रैंक रही |
इसी प्रकार विकास कुमार सर ने बताया की AIIMS दिल्ली में NRI कोटे में 7 विद्यार्थी को सीट आल्लोट हुआ। इसका क्लोजिंग रैंक 8689 से 249584 तक रहा।